राजनांदगांव

मरीज को रेफर करने पर चिकित्सक व नर्सों से बदसलूकी का मामला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 अप्रैल। अंबागढ़ चौकी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हंगामा मचाने और हंगामा करने की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। बताया गया कि मरीज को रेफर करने पर कुछ लोगों ने चिकित्सक व नर्सों से बदसलूकी कर दी। साथ ही गाली-गलौज और देख लेने की भी धमकी भी दी गई। मामले की शिकायत चिकितसक ने चौकी थाना में दर्ज कराई है। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध अपराध दर्ज कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार 11 अप्रैल की रात करीब 12.30 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक मरीज को घायल हालत में लाया गया, जो बेसुध हालत में था। मरीज की हालत को देखते हुए चिकित्सक डॉ. कैलाश साव ने अपनी टीम के साथ उसका प्राथमिक उपचार कर आगे की जांच के लिए मेडिकल कॉलेज रिफर करने की सलाह दी। इससे मौके पर मेहुल सिन्हा, योगेश निषाद और उसके कुछ साथी पहुंचे, जो मरीज को रेफर करने पर आक्रोशित हो गए। उन्होंने चिकित्सक सहित स्टॉफ से बदतमीजी की और एम्बुलेंस ड्राईवर से चाबी भी छीन ली। इसके अलावा मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में भी वायरल कर दिया। डॉ. साव की शिकयत पर पुलिस ने मेहुल सिन्हा, ोगेश निषाद सहित अन्य पर शासकीय कार्य में बाधा एवं अन्य धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है।