राजनांदगांव

सेवा समिति ने किया जन्मोत्सव शोभायात्रा का स्वागत
15-Apr-2025 2:03 PM
सेवा समिति ने किया जन्मोत्सव शोभायात्रा का स्वागत

राजनांदगांव, 15 अप्रैल। बाल रत्न मंच सेवा समिति के स्वागत समारोह में पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने हनुमान भक्तों का स्वागत किया। 
बाल रत्न मंच सेवा समिति के सचिव सौरभ खंडेलवाल एवं कोषाध्यक्ष मयंक कृष्णा शर्मा ने बताया कि बाल रत्न मंच सेवा समिति परिवार ने हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा का गुड़-चना महाप्रसाद एवं 151 किलो अंगूर फल भोग सवामणि महाप्रसाद एवं शीतल ठंडा जल वितरण किया। 

शोभायात्रा स्वागत समारोह में पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, भाजपा के पूर्व अध्यक्ष संतोष अग्रवाल समेत सचिन बघेल, कमल गांधी, शैंकी बग्गा शामिल थे। बाल रत्न मंच सेवा समिति की ओर से अध्यक्ष राहुल अग्रवाल एवं सचिव सौरभ खंडेलवाल द्वारा हनुमान जन्मोत्सव अयोजन समिति के प्रमुख झमन देवांगन, अशोक चौधरी, प्रशांत सोनी, अरुण गुप्ता, विष्णु साव का स्वागत स्वागत किया गया । 


 

संस्था के संरक्षक विजय अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, हरीश अग्रवाल, नीतीश अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, संस्था के अध्यक्ष राहुल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मयंक कृष्णा शर्मा, सचिव सौरभ खंडेलवाल, प्रचार प्रमुख रितेश यादव, महेश शर्मा, रवि शर्मा, प्रशांत अग्रवाल, पीयूष शर्मा, चैतन्य अग्रवाल, करण अग्रवाल, अरविंद गुप्ता, रोहित शर्मा, अभिनव अग्रवाल, हर्ष अग्रवाल, लोकेश अग्रवाल, राहुल सोनू अग्रवाल, कश्यप शर्मा, हिमांशु शर्मा, अर्णव अग्रवाल, सार्थक शर्मा, वैदिक शर्मा, वंदित शर्मा, गोपाल अग्रवाल, युग खंडेलवाल, संचित खंडेलवाल, श्रेष्ठ अग्रवाल, वैदिक गुप्ता समेत अन्य लोगों ने हनुमान जन्मोत्सव यात्रा का स्वागत किया। उक्त जानकारी बाल रत्न मंच सेवा समिति के सचिव सौरभ खंडेलवाल एवं प्रचार प्रमुख रितेश यादव ने दी।


अन्य पोस्ट