राजनांदगांव

अम्बेडकर जयंती के पूर्व निकली बाईक रैली
13-Apr-2025 3:01 PM
अम्बेडकर जयंती  के पूर्व निकली  बाईक रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 13 अप्रैल। संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जयंती को लेकर समाज में उत्साह का माहौल है। जयंती के एक दिन पूर्व रविवार सुबह समाज के लोगों ने मोटर साइकिल रैली शहर के अलग-अलग इलाकों में भ्रमण किया।

 

बाइक रैली में बड़ी संख्या में बौद्ध अनुयायी शामिल थे। वहीं कल सोमवार को संविधान निर्माता डॉ. आम्बेडकर की जयंती परंपरागत रूप से मनाई जाएगी। समाज ने जयंती के खास मौके पर विविध आयोजन की तैयारी की है। जिसमें बौद्ध विहारों में पूजा-अर्चना के बाद बाबा साहेब के जीवनकाल से संदर्भित प्रसंगों  पर समाज के लोगों को ज्ञानवर्धक जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा समाज द्वारा बौद्ध विहारों में अन्य आयोजन की भी तैयारी की जा रही है।


अन्य पोस्ट