राजनांदगांव

सडक़ हादसे में नाबालिग की मौत डोंगरगढ़ शहर के नजदीक हुए हादसे ट्रक चालक फरार
13-Apr-2025 2:58 PM
सडक़ हादसे में नाबालिग की मौत डोंगरगढ़ शहर के नजदीक हुए हादसे ट्रक चालक फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 13 अप्रैल। डोंगरगढ़ शहर से नजदीक खैरागढ़ रोड़ में शनिवार देर शाम को एक अज्ञात ट्रक के चपेटे में आने से 17 साल के एक नाबालिग की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। शनिवार शाम करीब 7 बजे नाबालिग बाइक में सवार होकर सडक़ में जा रहा था, तभी विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रक ने नाबालिग को कुचल दिया। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने ट्रक की पतासाजी कर ली है।

 

मिली जानकारी के मुताबिक डोंगरगढ़ शहर के चमगेडी पारा के रहने वाला 17 वर्षीय सुभाष वर्मा बाइक में सवार होकर कल शाम को पुराना बस स्टैंड की ओर जा रहा था। सामने से आ रही एक ट्रक ने नाबालिग को सीधे अपने चपेटे में ले लिया। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि मौके पर ही नाबालिग की मौत हो गई। वहीं ट्रक की ठोकर से नाबालिग का बाइक का सामने का हिस्सा भी तहस-नहस हो गया। ट्रक के नीचे आने से युवक का शरीर पूरी तरह से कुचल गया। जिसके चलते उसकी काफी समय तक शिनाख्ती नहीं हो पा रही थी। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद शव की पहचान कर ली। जिसमें पता चला कि शव डोंगरगढ़ शहर के रहने वाले संतोष वर्मा का सुपुत्र है। इस खबर से मोहल्ले में मातम छा गया। इधर घटना के फौरन बाद ट्रक लेकर आरोपी मौके से फरार हो गया। थाना प्रभारी जितेन्द्र वर्मा ने बताया कि ट्रक की पहचान कर ली गई है। आरोपी भी जल्द पुलिस गिरफ्त में होगा।


अन्य पोस्ट