राजनांदगांव

निरीक्षण के दौरान 10 टुल्लू पंप जब्त
12-Apr-2025 9:40 PM
निरीक्षण के दौरान 10 टुल्लू पंप जब्त

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 अप्रैल।
ग्रीष्म ऋतु में जिले के गांवों में पेयजल की व्यवस्था बनाए रखने के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मैदानी अमला ग्रामीण क्षेत्रों का लगातार निरीक्षण कर रही है। अवैध रूप से टुल्लू पंप के माध्यम से सीधे नलों से पानी लेने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। पीएचई अमला ग्राम ठेकवा और ककरेल का औचक निरीक्षक कर ठेकवा से 7 और ककरेल के 3 घरों में टुल्लू पंप से सीधे नलों से पानी लेते पाए जाने पर कार्रवाई करते टुल्लू पंप को जब्त किया। वहीं टुल्लू पंप को ग्राम पंचायत को सुपुर्द किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार उच्च न्यायालय द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों का निरीक्षण कर टुल्लू पंप के माध्यम से सीधे नलों से अवैध तरीके से पानी लेने वालों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। जिसके परिपालन में कलेक्टर  संजय अग्रवाल ने ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध रूप से चल रहे टुल्लू पंपों पर आवश्यक कार्रवाई करने टीम का गठन किया है तथा पीएचई विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।

 

आदेशानुसार पीएचई के विभागीय अमला द्वारा राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम ठेकवा एवं ककरेल का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ग्राम ठेकवा के 7 तथा ककरेल के 3 घरों में टुल्लू पंप से सीधे नलों से पानी लेते पाया गया, जिस पर कार्रवाई करते टुल्लू पंप को जब्त किया गया और जब्ती प्रकरण बनाकर टुल्लू पंप को ग्राम पंचायत को सुपुर्द किया गया। इसके साथ ही ग्रामीणों को ग्रीष्म ऋतु में पेयजल की समस्या को देखते पानी का सदुपयोग करने समझाईश भी दी गई। साथ ही पानी को व्यर्थ बहने से रोकने नलों में टोटियां भी लगाने कहा। पीएचई विभाग द्वारा पेयजल की समस्या के समाधान के लिए 24 घंटे क्रियाशील टोल फ्री नंबर 1800 2330008 जारी किया गया है। पानी की किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए ग्रामीण टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर समस्या समाधान पा सकते है।


अन्य पोस्ट