राजनांदगांव
.jpg)
शहर के हेल्थ केयर हास्पिटल के चिकित्सकों ने मरीज को दी नई जिंदगी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 अप्रैल। पेट दर्द और अन्य बीमारियों से ग्रसित एक मरीज को शहर के निजी अस्पताल हेल्थ केयर के चिकित्सकों ने 7 किलो वजन के दो-दो ट्यूमर एक सफल आपरेशन कर मरीज और उनके परिजनों को लंबी परेशानी से निजात दिलाई। मरीज कई महीनों से पेट दर्द और सूजन से परेशान था। पिछले दो साल से उसकी स्थिति में सुधार नहीं हो रहा था। इस दौरान उसने कई अस्पतालों का चक्कर भी लगाया। आखिरकार हेल्थ केयर हास्पिटल में मरीज को शारीरिक समस्या से छुटकारा मिल गया।
मिली जानकारी के मुताबिक हेल्थ केयर हास्पिटल में 48 साल के पीलूराम साहू पेट दर्द और सूजन की शिकायत लेकर उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल हुए। जांच के दौरान चिकित्सकों ने पेट में ट्यूमर होने की पुष्टि की। चिकित्सकों ने पाया कि मरीज के पेट में दो-दो ट्यूमर हैं। इस संबंध में चिकित्सकों ने परिजनों को अवगत कराया। चिकित्सकों ने आपरेशन के बिना ट्यूमर का उपचार नहीं होने की जानकारी दी। सहमति के बाद चिकित्सकों ने 5 घंटे आपरेशन करने के बाद मरीज के पेट से 7 किलो वजनी दो-दो ट्यूमर निकाला। इसके बाद परिजनों को आपरेशन सफल होने की जानकारी दी। मरीज फिलहाल स्वास्थ्य लाभ ले रहा है। सफलतापूर्वक आपरेशन हेल्थ केयर अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. अपूर्व वर्मा, डॉ. फिरोज व डॉ. वायके साहू की टीम ने की। परिजनों ने चिकित्सकों को सफल आपरेशन पर धन्यवाद दिया।