राजनांदगांव

किसानों से धान के बजाय दीगर उपज के पैदावार लेने अपील
12-Apr-2025 3:31 PM
 किसानों से धान के बजाय दीगर उपज के पैदावार लेने अपील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 12 अप्रैल। ग्रीष्मकालीन फसल में किसान धान की भी खेती कर रहे हैं। हालांकि प्रशासन की ओर से पेयजल संकट के मद्देनजर किसानों से धान के बजाय दीगर उपज के पैदावार को लेकर अपील भी की जा रही है। जिले के कई किसानों के खेतों में धान की फसल लगभग तैयार हो रही है। ऐसे किसान नलकूप और कुंओं का सहारा लेकर खेती कर रहे हैं।

 


अन्य पोस्ट