राजनांदगांव

डोंगरगढ़ के अछोली में लगाई सेंध
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 अप्रैल। डोंगरगढ़ के अछोली में रहने वाले एक प्रधान पाठक के सूने मकान से लाखों रुपए नगद समेत सोने-चांदी के जेवरात की चोरी का मामला सामने आया है। घटना 9 अप्रैल की शाम की है। जब प्रधान पाठक अपनी पत्नी और बेटी के साथ घरेलू सामान की खरीददारी के लिए डोंगरगढ़ गए थे। डोंगरगढ़ से घर वापस आने पर चोरी होने की जानकारी मिली। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक डोंगरगढ़ शहर क आउटर में स्थित अछोली के बगदई पारा के रहने वाले चेतनलाल सिन्हा 9 अप्रैल की शाम को खरीददारी करने के लिए डोंगरगढ़ बाजार गए हुए थे।
उनके साथ उनकी पत्नी और बेटी भी साथ थी। शाम 5 से 8 बजे तक मकान में उस दौरान कोई नहीं था। अज्ञात चोरों ने इस मौके का फायदा उठाते जबर्दस्त तरीके से लाखों रुपए नगद और जेवरात पार कर दिए। बताया गया है कि प्रार्थी चेतनलाल सिन्हा सरकारी स्कूल के प्रधान पाठक हैं। उन्होंने घर में लगभग 2 लाख 67 हजार रुपए नगद रखा था । साथ ही घर में पत्नी के जेवरात भी चोर नगदी समेत उड़ा ले गए। बताया जा रहा है कि आलमारी का ताला टूटा देखकर चोरी की आशंका हुई। प्रधान पाठक ने फौरन आलमारी के सामान और बैग को चेक किया।
जिसमें नगदी और लगभग ढ़ाई लाख रुपए कीमत के सोने-चांदी के जेवरात नहीं मिले। इसके अलावा बैग से आवश्यक दस्तावेज भी गायब थे। अज्ञात चोरों के खिलाफ डोंगरगढ़ पुलिस जांच कर रही है।