राजनांदगांव

सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक एक उपयोगी सौगात - बागड़ी
11-Apr-2025 3:45 PM
सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक एक उपयोगी सौगात  - बागड़ी

राजनांदगांव, 11 अप्रैल। जिला क्रिकेट एसोसिएशन राजनांदगांव के सचिव योगेश बागड़ी ने कहा कि खेलो इंडिया योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं खेल मंत्री मनसुख मांडवानिया की असरकारी पहल का फायदा राजनांदगांव के खिलाडिय़ों एवं खेलप्रेमियों को मिलने जा रहा है। राजनांदगांव में फोरलेन 800 मी का सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक के लिए 6 करोड़ 36 लाख के बजट की स्वीकृति का समाचार मिलते ही राजनांदगांव के खेलप्रेमियों में हर्ष व्याप्त हो गया है। शहर के लोगों का सौभाग्य है कि विकास पुरुष के रूप में विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह जैसे सोच रखने वाले एवं विकास के हर आयाम को पूरी क्षमता के साथ पूरा कर सकने वाले व्यक्ति का नेतृत्व शहर को मिला है। प्रदेश में फिर से एक बार विकासोन्मुख सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय,  डॉ. रमन सिंह,  सांसद संतोष पांडे, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह एवं महापौर मधुसूदन यादव के कुशल नेतृत्व एवं इनकी विकास और विकास की सोच शहर के लोगों को नजर आ रही है ।

 

श्री बागड़ी ने कहा कि सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक का फायदा शहर के युवाओं के साथ-साथ हर खेल के खिलाडिय़ों को भी शारीरिक दमखम बढ़ाने उपयोगी साबित होगा। युवाओं के केरियर को बनाने भी यह सौगात बहुत ही उपयोगी साबित होगी। शहर की जनता विशेषकर समस्त खेलप्रेमियों को उम्मीद है कि बहुत ही जल्द हॉकी स्टेडियम में फ्लड लाइट युक्त अत्याधुनिक एस्ट्रोटर्फ एवं दिग्विजय स्टेडियम सर्व सुविधायुक्त होगा।

शहर की जनता को उक्त जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में हो रहे विकास के मद्देनजर यह विश्वास है कि आने वाले समय में राजनांदगांव संस्कारधानी के साथ-साथ खेल नगरी के रूप में भी अपनी विशिष्ट पहचान बना लेगा। शहर की जनता को विश्वास है कि उक्त खेल सुविधाओं से युक्त होते ही हमारे यहां भी राष्ट्रीय स्तर के बड़े आयोजन देखने मिलेंगे।


अन्य पोस्ट