राजनांदगांव

पीएम आवस योजना के आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई करें
11-Apr-2025 3:42 PM
पीएम आवस योजना के आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई करें

कोटरा व जोरातरई में आवेदन पत्रों का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 11 अप्रैल। मोहला-मानपुर-अं. चौकी जिला पंचायत सीईओ भारती चन्द्राकर द्वारा सुशासन तिहार 2025 के दूसरे दिन विकासखंड अम्बागढ़ चौकी के ग्राम पंचायत कोटरा एवं जोरातरई में प्राप्त हो रहे आवेदन पत्रों के केन्द्रों का निरीक्षण किया गया।

इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने संबंधित दलों को निर्देशित किया कि प्रतिदिन प्राप्त होने वाले सभी आवेदनों को जनपद कार्यालय में शीघ्र जमा किया जाए और विभिन्न योजनाओं के तहत प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण किया जाए।

 

विशेष रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्राप्त आवेदनों की पात्रता की  समीक्षा करने तथा पात्र लाभार्थियों को आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए आवश्यक त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने अधिकारियों से यह भी कहा कि सभी प्रक्रियाओं को पारदर्शिता के साथ और समय सीमा के भीतर पूरा किया जाए, ताकि लाभार्थियों को योजना का अधिकतम लाभ प्राप्त हो सके।


अन्य पोस्ट