राजनांदगांव
8 को बौद्ध भिक्षु धम्मतप रवाना होंगे बोधगया
01-Mar-2025 3:23 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 मार्च। महाबोधि महाविहार (बीटीएमसी) एक्ट 1949 असंवैधानिक घोषित करने हेतु अनिश्चितकालीन आंदोलन में बैठे बौद्ध भिक्खु व उपासक-उपासिकाओं के समर्थन में छत्तीसगढ़ भिक्खु संघ के माध्यम से 8 मार्च 2025 को समय सुबह 5.08 बजे रेल गाड़ी संख्या 22357 से दुर्ग से गया के लिए रवाना होंगे।
आंदोलन समर्थक छत्तीसगढ़ वापस आने हेतु 12 मार्च को रेल गाड़ी संख्या 22358 से गया से दुर्ग आ सकते हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


