राजनांदगांव
पाईप लिकेज, वार्डों में 27 से पेयजल आपूर्ति रहेगी बाधित
25-Jan-2025 3:32 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 25 जनवरी। टांकाघर टंकी क्षमता 16 लाख लीटर का इनलेट पाईप लिकेज हो गया है। जिसके कारण टांकाघर टंकी (क्षमता 16 लाख मीटर) स्थित उच्च स्तरीय जलागार नहीं भर पाएगा। इस वजह से टांकाघर टंकी से 27 जनवरी को शाम एवं 28 जनवरी को सुबह के समय पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी।
पेयजल बाधित के संबंध में नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने बताया कि वार्ड नं. 05 चिखली, वार्ड नं. 11 स्टेशनपारा, वार्ड 12 स्टेशनपारा शिक्षक नगर, सोलह खोली एवं वार्ड नं. 13 गौरीनगर, महावदेव नगर, अचानक नगर में 27 जनवरी की शाम एवं 28 जनवरी की सुबह पेयजल सप्लाई बाधित रहेगी।
28 जनवरी की शाम से पेयजल सप्लाई यथावत रहेगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे