राजनांदगांव

सुशीलादेवी भुआर्य का निधन
02-Jan-2025 4:00 PM
सुशीलादेवी भुआर्य का निधन

राजनांदगांव, 2 जनवरी। सुशीला देवी भूआर्य (69) पति बीएल भुआर्य का  निधन 19 दिसंबर को हो गया। उनकी अंतिम यात्रा निज निवासी गृहग्राम चिखला मटिया (गोड़लवाही) में 20 दिसंबर को किया गया। वे अपने पीछे दो पुत्र एवं पुत्रियों व नाती-पोतों का भरापूरा परिवार छोड़ गए।


अन्य पोस्ट