राजनांदगांव
नि:शुल्क परीक्षण व परामर्श शिविर 23 को
22-Dec-2024 4:08 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 22 दिसंबर। अग्रहरि वैश्य ट्रस्ट एवं अग्रहरि वैश्य समाज के तत्वावधान तथा गौ संस्कृति अनुसंधान संस्थान राजनांदगांव द्वारा कल 23 दिसंबर को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक अग्रहरि भवन गुरूद्वारा रोड फौव्वारा चौक राजनांदगांव में पंचगव्य, मर्म एवं कायरो चिकित्सा नि:शुल्क परीक्षण व परामर्श का आयोजन किया गया है। जिसमें गव्यसिद्ध चिकित्सक तथा मर्म एवं कायरो विशेषज्ञ द्वारा रोगियों का नाड़ी परीक्षण कर आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श तथा मर्म एवं कायरो चिकित्सा की जाएगी। आयोजन समिति द्वारा पंचगव्य, मर्म एवं कायरो चिकित्सा नि:शुल्क परीक्षण व परामर्श का लाभ लेने की अपील की गई है। उक्त जानकारी गौ संस्कृति अनुसंधान संस्थान राजनांदगांव के कोषाध्यक्ष डिलेश्वर साहू ने दी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे