राजनांदगांव
10 को पेंडरी में सांस्कृतिक कार्यक्रम
06-Oct-2024 3:10 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 6 अक्टूबर। सुकुलदैहान समीपस्थ ग्राम पेंडरी में चातुर्मास पर्व अंतर्गत आध्यात्मिक दिव्य सत्संग धर्मशाला भवन लोकार्पण समारोह के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम पुराणिक साहू बालोद द्वारा 10 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे कार्यक्रम रखा गया है। उक्त जानकारी देते सदगुरु कबीर आश्रम पेंडरी के अध्यक्ष फलेश साहू ने बताया कि सत्संग कार्यक्रम में परम पूज्य महात्मा लेखचंद साहेब द्वारा अध्यात्मिक दिव्य सत्संग और श्री रामकिंकर मानस परिवार भजन सम्राट सुरेश यादव सुमधुर भजन कीर्तन प्रस्तुत किया जाएगा। साथ ही साथ क्षेत्र के अनेकों संत.महात्माओं की गरिमा मयी उपस्तिथि रहेगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे