राजनांदगांव

छमुमो ने शहीद दिवस व जयंती पर निकाली रैली
30-Sep-2024 3:16 PM
छमुमो ने शहीद दिवस व जयंती पर निकाली रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 सितंबर।
कामरेड शंकर गुहा नियोगी का 33वां शहीद दिवस तथा शहीद भगत सिंग का 117वां जन्मदिवस मनाने छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के श्रमिक व समर्थकों ने स्थानीय रेल्वे स्टेशन के पास आटो स्टैंड में एकत्रित हुए। तत्पश्चात दोपहर को छमुमो तथा प्रगतिशील सीमेंट श्रमिक संघ के नेतृत्व में रैली प्रारंभ हुई। रैली पोस्ट ऑफिस चौक, कामठी लाईन, हलवाई लाईन, गुड़ाखू लाईन, जूनीहटरी से जयस्तंभ चौक होकर मानव मंदिर चौक से गुरूद्वारा चौक होकर ईमाम चौक फ्लाई ओवर के नीचे सभा के रूप में तब्दील हुए। रैली के दौरान नियोगी हत्या कांड की दोबारा जांच करो, शहीद शंकर गुहा नियोगी अमर रहे, शहीद भगत सिंग जिन्दाबाद आदि नारे लगाए गए। सभा में जनसमूह द्वारा मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

सभा को छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के भीमराव बागड़े, महाराष्ट्र के पुणा से एक्टू के राष्ट्रीय महासचिव कामरेड उदय भट्ट, छमुमो उपाध्यक्ष एजी कुरैशी, भिलाई से ब्रिजेन्द्र तिवारी, भिलाई से वासुकी प्रसाद, श्यामलाल साहू, भिलाई से भुवन साहू, धनंजय शर्मा, मोहम्मद अली, रायपुर से नरोत्तम शर्मा, राजनांदगांव वंदना मेश्राम, बिलासपुर से प्रदीप कुमार साहू, दक्षिण कोशल के सम्पादक सुशांत कुमार, अभनपुर से हेमंत साहू, बिलासपुर कोटा से प्रदीप साहू, रसमड़ा औद्योगिक क्षेत्र से दिलीप पारकर, भोजराम साहू, अधिवक्ता विरेन्द्र उके, आदि वक्ताओं ने संबोधित किया। 

सभा के दौरान मुख्य न्यायाधीश छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट बिलासपुर तथा मुख्य सचिव व श्रमसचिव मंत्रालय नया रायपुर के नाम ज्ञापन जिला कलेक्टर के प्रतिनिधि को सौंपा गया। सभा का संचालन तुलसी देवदास व पूनाराम साहू ने किया। उक्त जानकारी छमुमो के महासचिव के पूनाराम साहू ने दी। 
 


अन्य पोस्ट