राजनांदगांव
डोंगरगांव से सटे माथलडबरी गांव में सोमवार शाम हुई घटना
राजनांदगांव, 18 नवंबर। डोंगरगांव से सटे छुरिया रोड में स्थित माथलडबरी गांव के पास एक तेज रफ्तार वाहन ने मोपेड चालक युवक को रौंद दिया। हादसे में मोपेड चालक युवक की मौके में ही मौत हो गई। जबकि मोपेड में पीछे बैठे मृतक के साथी को भी गंभीर चोट पहुंची है। उसका अस्पताल में इलाज जारी है।
मिली जानकारी के मुताबिक कोकपुर के रहने वाले युवराज पटौती (20 वर्ष) गांव के ही एक बालक भावेश मंडावी (14 वर्ष) के साथ डोंगरगांव की ओर आ रहा था। सोमवार शाम लगभग 6 बजे जैसे ही दोनों माथलडबरी के पुल के पास पहुंचे, तभी अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने मोपेड को चपेट में ले लिया। इस घटना में युवराज पटौती की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हादसे में भावेश मंडावी को गंभीर चोट लगी। पुलिस की सहायता से घायल बालक को राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज लाया गया, उसकी स्थिति खतरे से बाहर है। घटना के संबंध में डोंरगगांव थाना प्रभारी कृष्णा पाटले ने 'छत्तीसगढ़Ó को बताया कि अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। वहीं घायल युवक की स्थिति खतरे से बाहर है।


