राजनांदगांव
स्वभाव में स्वच्छता लाने दिलाई शपथ
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 सितंबर। नगर निगम द्वारा स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता के लिए 17 सितंबर से स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान से नागरिकों को जोडऩे एवं स्वच्छता अपनाने अलग-अलग दिन विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही है। जिसके तहत गली-मोहल्लों व शौचालयों की सफाई के अलावा सार्वजनिक स्थलों, तालाबों, उद्यानों व मंदिर परिसर, सार्वजनिक संस्थानों, एनजीओ, विद्यार्थियों के साथ स्वच्छता अभियान चलाकर स्वभाव में स्वच्छता लाने लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
स्वच्छता पखवाड़ा में पहले दिन शीतला मंदिर, बुढ़़ासागर की सफाई की गई। तत्पश्चात मां पाताल भैरवी मंदिर, मोती तालाब, इंदिरा सरोवर, हनुमान मंदिर में स्वच्छता अभियान चला। इसी तारतम्य में शनिवार को महापौर हेमा सुदेश देशमुख के नेतृत्व में चिखली में स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान में महापौर ने वार्डवासियों एवं मां गंगा महिला स्व-सहायता समूह, मां शारदा महिला स्व सहायता समूह, न्यू महालक्ष्मी स्व-सहायता समूह व सूर्यमुखीदेवी स्व-सहायता समूह के साथ श्रमदान कर चिखली तालाब, शीतला मंदिर परिसर तथा उद्यान की साफ.-सफाई किया। महापौर के साथ महिलाओं ने उत्साह से झाडू लगाकरए कटीली झाडियां काटकर, झिल्ली-पन्नी उठाकर साफ सफाई किया और वार्ड में प्रतिदिन साफ.-सफाई रखने का संकल्प लिया।
महापौर श्रीमती देशमुख ने इस अवसर पर शपथ दिलाई कि हम स्वच्छता के लिए हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान कर स्वच्छता के संकल्प को चरितार्थ करेंगे। हम स्वयं को एक स्वच्छ स्वस्थ्य और नवीन भारत के निर्माण एवं चल रहे स्वच्छता ही सेवा जन आंदोलन के लिए पूरी निष्ठा के साथ समर्पित करेंगे। जिसमें हम अपने घरों का कचरा न सडक़ पर फेकेंगे न ही किसी को फेंकने देंगे। हम अपने घरों का गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग डस्टबिन में रखेंगे और नगर निगम की गाड़ी में ही डालेंगे। इसके अलावा सिंगल यूज प्लास्टिक एवं पॉलिथीन का उपयोग नहीं करेगे तथा शॉपिंग हेतु कप?े से बनी थैली का ही प्रयोग करेंगे और अपने आसपास एवं शहर को स्वच्छ रखने में अपना बहुमूल्य योगदान देंगे।
महापौर श्रीमती देशमुख ने वार्डवासियों से अपील की है कि स्वच्छता के लिए आयोजित विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर अपने शहर को साफ, स्वच्छ व सुंदर रखने तथा हमर मयारू राजनांदगांव को नंबर वन बनाने में योगदान दें। इस अवसर पर स्वच्छता के नोडल अधिकारी यूके रामटेके, सहायक अभियंता प्रणय मेश्राम, उप अभियंता अनिमेष चंद्राकर, महापौर परिषद के सचिव संजीव मिश्रा सहित वार्डवासी, महिला समूह एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।


