राजनांदगांव

सूने मकान से नगदी -जेवर पार
29-Sep-2024 8:20 PM
सूने मकान से नगदी -जेवर पार

राजनांदगांव, 29 सितंबर। सूने मकान में धावा बोलकर अज्ञात चोर ने घर का ताला तोडक़र नगदी रकम समेत सोने-चांदी के जेवरात को पार कर दिया। लालबाग पुलिस ने शिकायत के बाद मामला दर्ज कर  मामले को जांच में लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार लालबाग थाना क्षेत्र के रेवाडीह जलतरिया पारा इस्कान सिटी रोड निवासी  नंदुराम साहू ने लालबाग पुलिस से शिकायत करते बताया कि वह 24 सितंबर को अपने घर पर ताला लगाकर सपरिवार डोंगरगांव गया था। वहीं 28 सितंबर को शाम करीब 6.30 बजे वापस आने पर घर का ताला टूटा हुआ था।

कमरे अंदर जाकर देखा तो सामान अस्त-व्यस्त था और आलमारी को चाबी से खोलकर उसमें रखे नगदी रकम 2 लाख 40 हजार, सोने की 4 नग अंगूठी, 2 नग मंगलसूत्र, कान का सेट खिनवा टाप व झुमका, चांदी का करधन  सेट, पैर पट्टी दो सेट, चांदी का सिक्का 8 नग कुल सोना करीब 7.5 तोला व चांदी करीब 88 तोला तथा एक कैमरा को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। लालबाग पुलिस ने रिपोर्ट के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


अन्य पोस्ट