राजनांदगांव

क्रांक्रीट मिक्चर मशीन पार
17-Sep-2024 3:45 PM
क्रांक्रीट मिक्चर मशीन पार

राजनांदगांव, 17 सितंबर। हल्दी आंगनबाड़ी के पास खड़ी कांक्रिट मिक्चर मशीन को अज्ञात चोर द्वारा चोरी करने का मामला सामने आया। पुलिस ने रिपोर्ट के बाद मामले को जांच में लिया है।मिली जानकारी के अनुसार लखोली निवासी हेमराज साहू ने बसंतपुर पुलिस से शिकायत करते बताया कि 14 सितंबर को फर्म मधु कंट्रक्शन द्वारा हल्दी वार्ड नं. 51 के नगर निगम द्वारा जारी कार्य आदेश पर यादव भवन कार्य कर रहा था तथा उक्त साइड पर क्रांकिट मिक्शचर मशीन था। सुबह 9 बजे तक कांक्रिट मशीन को यादव भवन में लगा आंगनबाड़ी के पास देखा था।

काम लगने के बाद लंच के लिए घर गया। वापस आकर देखा तो करीब 4.15 बजे कांक्रिट मिक्चर मशीन आंगनबाड़ी के पास नहीं था। आसपास के लोगों से पता किया तो पता नहीं चला। कोई अज्ञात चोर कांक्रीट मिक्चर मशीन को चोरी कर ले गया। बसंतपुर पुलिस ने शिकायत के बाद मामले को जांच में लिया है।


अन्य पोस्ट