राजनांदगांव

चखना उपलब्ध कराने वाले दो पकड़ाए
07-Sep-2024 4:08 PM
चखना उपलब्ध कराने वाले दो पकड़ाए

राजनांदगांव, 7 सितंबर। अवैध रूप से धन अर्जन के उद्देश्य से शराब पिलाने एवं चखना उपलब्ध करने वाले आरोपियों के खिलाफ सुकुलदैहान पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की।  मिली जानकारी के अनुसार चौकी निरीक्षक राकेश कुमार मन्नाडे के नेतृृत्व में पुलिस चौकी सुकुलदैहान क्षेत्रांतर्गत अवैध रूप से धन अर्जन के उद्देश्य से शराब पिलाने वाले एवं चखना उपलब्ध कराने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत 4 सितंबर को मुखबिर की सूचना पर फौजी ढाबा सुकुलदैहान एवं पंजाबी ढाबा सुकुलदैहान में अलग-अलग घेराबंदी कर आरोपी प्रदीप वर्मा एवं नरेश कुमार मार्कण्डेय को गिरफ्तार किया गया।

 


अन्य पोस्ट