राजनांदगांव

हफीज ने समर्थकों संग पूर्व मंत्री अकबर को दी बधाई
26-Aug-2024 3:22 PM
हफीज ने समर्थकों संग पूर्व मंत्री अकबर को दी बधाई

पार्रीनाला दरगाह में चादर चढ़ाकर दीर्घायु की मांगी दुआ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 अगस्त।
रायपुर कचहरी चौक पहुंचकर वरिष्ठ कांग्रेसी एवं अल्प संख्यक आयोग के पूर्व सदस्य अनिल जैन के साथ अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष हफीज खान अपने समर्थकों के साथ छत्तीसगढ़ के पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर को जन्मदिन की बधाई दी। उनके कार्यालय पहुंचकर आतिशबाजी करते फूलों की बारिश की। इससे पहले पार्रीनाला में हजरत सैयद जलालुद्दीन शाह रहमतुल्ला अलैयह की दरगाह शरीफ में चादर चढ़ाकर दीर्घायु के लिए दुआ मांगी। तत्पश्चात अपने समर्थकों के साथ रायपुर उनके कार्यालय पहुंचकर भव्य आतिशबाजी कर फूलों की बारिश कर यादव समाज की परंपराओं के अनुसार खुमरी पहनाकर और महिलाओं द्वारा आरती उतारकर तिलक लगाकर केक काटा गया।

इस दौरान हफीज खान के साथ मधुकर बंजारे, समद खान, अभिमन्यु मिश्रा, हरीश यादव, भोला यादव, नीरेंद्र यादव, विजय यादव, रुबिन जान, गणेश यादव, नरेंद्र सुलाखे, सतीश लाल, जाकिर खान, यासीन खान, बंसी साहू, राजकुमारए असलम, निर्मला यादव, रामबाई, सुनीताबाई, संध्याबाई, रुक्मणीबाई, सावित्रीबाई, जिवेन्द्र कुंजाम, गोपी सिन्हा, हेमंत प्रताप सिंह, जनक साहू, झलक साहू, पुन्नू यादव, रफीक, शंकर लाल कनौजिया, कदीर, राजू, फिरोज, टीकम यादव, सलीम, प्रकाश रामटेक, बिलाल, संतोष यादव, अजहरुद्दीन, रिंकू, सुशील लीगस्टेन, विनोद, ताहिर अली, तौफीक, सुरेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट