राजनांदगांव

राजनांदगांव, 18 अगस्त। शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में दो दिवसीय सिकलसेल अनेमिया परीक्षण शिविर एवं आयुष्मान कार्ड निर्माण के पंजीयन किए गए । यह कार्यक्रम यूथ रेड क्रॉस सोसाइटी तथा स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न करवाया गया। जिसमे राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत कार्यरत शहरी एएनएम सरिता निषाद एवं उनकी टीम ने सफलता पूर्वक लगभग एक हजार विद्यार्थियों का सिकलसेल परीक्षण किया । प्रत्येक दिन यह शिविर सुबह 11 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक आयोजित हुआ।
जांच के साथ-साथ विद्यार्थियों में इसके प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से उनके इससे जुड़ी अन्य जानकारी रेड क्रॉस संयोजिका वंदना मिश्रा द्वारा दी गई । प्राचार्य डॉ. अंजना ठाकुर ने स्वास्थ्य विभाग की टीम की सराहना करते भविष्य में विद्यार्थी हित में इस तरह के अन्य स्वास्थ्य शिविर के आयोजन में सहयोग देने की बात कही ।