राजनांदगांव
कल सृजन संवाद में संगोष्ठी
17-Aug-2024 3:59 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 17 अगस्त। प्रगतिशील लेखक संघ राजनांदगांव इकाई के तत्वावधान में कल 18 अगस्त को दोपहर 12 बजे सृजन संवाद भवन मुक्तिबोध स्मारक त्रिवेणी परिसर दिग्विजय कॉलेज में व्यंगकार हरिशंकर परसाई के जन्म शताब्दी पर संगोष्ठी आयोजित है। संगोष्ठी में परसाई के रचनाओं को केन्द्र में रखकर हरिशंकर परसाई और आज का समय विषय पर चर्चा होगी। संगोष्ठी में डॉ. दादूवाल जोशी, डॉ. शंकरमुनि राय, कथाकार कुबेर सिंह साहू, प्रभात तिवारी, डॉ. लालचंद सिन्हा, संजय अग्रवाल, डॉ. चंद्रशेखर शर्मा अपने विचार व्यक्त करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो थानसिंह वर्मा व संचालन डॉ. प्रवीण कुमार साहू करेंगे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे