राजनांदगांव

घुमंतू मवेशियों को लेकर पहुंचे कांग्रेसियों का सरकारी कार्यालयों में प्रदर्शन
16-Aug-2024 4:00 PM
घुमंतू मवेशियों को लेकर पहुंचे कांग्रेसियों का सरकारी कार्यालयों में प्रदर्शन

नांदगांव एसडीएम कार्यालय में जमकर नारेबाजी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 16 अगस्त।
घुमंतू मवेशियों को लेकर  गौ सत्याग्रह आंदोलन के तहत शुक्रवार को जिलेभर के सरकारी कार्यालयों में कांग्रेसियों ने मवेशियों को लेकर धावा बोल दिया।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने समूचे राज्य में मवेशियों की वजह से हो रही जनहानि के खिलाफ ठोस कदम नहीं उठाए जाने के विरोध में गौ सत्याग्रह अभियान शुरू किया। इस अभियान के जरिये कांग्रेसियों का सरकार को नींद से जगाना है। यही कारण है कि आज राजनांदगांव एसडीएम कार्यालय में बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने घुमंतू मवेशियों के साथ प्रदर्शन किया। शहर अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा का आरोप है कि मवेशियों की वजह से सडक़ हादसे बढ़े हैं। वहीं मवेशी भी बेमौत मारे जा रहे हैं। इसके लिए सरकार को बंद पड़े गौठान को खोलने की जरूरत है। कांग्रेसियों का कहना है कि पूर्ववर्ती भूपेश सरकार ने मवेशियों की सुरक्षा को लेकर गौठान योजना की शुरूआत की थी। मौजूदा सरकार ने इस योजना को बंद कर दिया। जिसके नतीजे बेहद ही दर्दनाक रूप से सामने आ रहे हैं। बंद गौठान के खुलने से मवेशी सुरक्षित रहेंगे। साथ ही सडक़ में बढ़ते हादसों में भी कमी आएगी। 

स्थानीय एसडीएम कार्यालय में कांग्रेसियों ने मवेशियों के साथ प्रदर्शन करते सरकार विरोधी नारे लगाए। इस दौरान जिलाध्यक्ष भागवत साहू, महापौर हेमा देशमुख, सुदेश देशमुख, रूपेश दुबे, श्रीकिशन खंडेलवाल, थानेश्वर पटिला, सूर्यकांत जैन, मेहुल मारू, अमित चंद्रवंशी, नरेश शर्मा, माया शर्मा,  मनीष गौतम, आसिफ  अली, दुलारी साहू, प्रज्ञा गुप्ता, शारदा तिवारी, प्रतिमा बंजारे समेत अन्य लोग शामिल थे।
 


अन्य पोस्ट