राजनांदगांव

मच्छेन्द्र महाले का निधन
25-Jul-2024 3:56 PM
मच्छेन्द्र महाले का निधन

राजनांदगांव, 25 जुलाई। जिला जनसंपर्क कार्यालय राजनांदगांव से सेवानिवृत्त हो चुके मच्छेन्द्र महाले का 23 जुलाई की रात्रि को निधन हो गया। स्व. श्री महाले 63 वर्ष के थे। स्व. श्री महाले अपने पीछे पत्नी राजकन्या महाले, पुत्री चौताली एवं पुत्र गिरीश महाले का भरापूरा परिवार छोड़ गए। स्व. श्री महाले विगत वर्ष 31 जुलाई 2023 को जिला जनसंपर्क कार्यालय राजनांदगांव से सहायक ग्रेड-3 के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। उनके निधन पर जिला जनसंपर्क कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारियों ने शोक संवेदना प्रकट करते दिव्यंगत की आत्मा की चिरशांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।


अन्य पोस्ट