राजनांदगांव
बजरंगपुर नवागांव में 22 को सत्संग प्रवचन
12-Jun-2024 6:02 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 12 जून। बजरंगपुर नवागांव में नगर इकाई साहू समाज एवं कबीरपंथियों द्वारा 22 जून को कबीर जयंती व सत्संग प्रवचन का कार्यक्रम रखा गया है उक्त निर्णय बीते दिनों समाज की बैठक में लिया गया। कार्यक्रम में महात्मा लेखचंद साहेब द्वारा प्रवचन किया जाएगा।
जयंती के सफल आयोजन हेतु एक समिति का भी गठन किया गया है, जिसमें संयोजक घनशुराम साहू, सह संयोजक लेखराम साहू, कोषाध्यक्ष राहुल साहू एवं कार्यकारिणी में विजय साहू, जागेश्व साहू, अनिल साहू, अनुप साहू, कामता साहू, योगेश साहू, सुरेंद्र साहू, थानूराम, दुलेश्वर साहू, लोकेश साहू, पार मुखिया एवं युवा एवं महिला पदाधिकारियों को रखा गया है। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी योगेश साहू ने दी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे