राजनांदगांव
रिसिका ने डिस्टिंक्शन अंकों के साथ पाया 94.33 फीसदी अंक
18-May-2024 3:24 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 18 मई। सर्वेश्वरदास आत्मानंद स्कूल की 10वीं बोर्ड की छात्रा रिसिका तिवारी ने 94.33 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्रा ने सभी विषयों में डिस्टिंक्शन अंक प्राप्त कर कुल 566 अंक हासिल किए। जिसमें अंग्रेजी में 92, हिन्दी में 95, संस्कृत में 96, मैथामैटिक्स में 96, साइंस में 89 और सोशल साइंस में 98 अंक हासिल किए। रिसिका प्रारंभ से ही होनहार छात्रा रही है। इस सफलता पर रिसिका को सहपाठियों, परिजनों और शिक्षकों से शुभकामनाएं मिल रही है। छात्रा ने इस उपलब्धि पर संस्था के प्राचार्य, शिक्षकों और अपने माता-पिता व परिजनों को इसका श्रेय दिया है। छात्रा रिसिका कोलियारा वाले कथावाचक स्व. पं. शारदा तिवारी की नातिन व उमाशंकर तिवारी व संगीता तिवारी की सुपुत्री है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


