राजनांदगांव

शीतल छाछ वितरण
11-May-2024 3:19 PM
शीतल छाछ वितरण

राजनांदगांव, 11 मई। अक्षय तृतीया के अवसर पर झंकार दादी लघु मंडल एवं अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की महिलाओं द्वारा भदौरिया चौक में सुबह से दोपहर तक शीतल छाछ के लगभग 3800 गिलास का वितरण राहगीरों को किया गया।  इस दौरान समिति की अनीता लोहिया, नीता लोहिया, संध्या सिंघल, संगीता सिंघल, संतोष अग्रवाल, नीता अग्रवाल, अनीता अग्रवाल, रंजना अग्रवाल, मोना लोहिया, अर्चना लोहिया, कंचन सिंघल, कांता अग्रवाल, लक्ष्मी गुप्ता, प्रीति खंडेलवाल, रीना अग्रवाल,  उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट