राजनांदगांव
रंगोली बनाकर की महाआरती
19-Apr-2024 3:20 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 अप्रैल। सनातन धर्म महासभा परिवार द्वारा बालाजी मंदिर गंज लाईन में रामलला के जन्मोत्सव व रामनवमी अवसर पर अयोध्या की राम मंदिर भगवान रामलला की मूर्ति की रंगोली बनाई गई। सनातन धर्म महासभा के प्रदेश अध्यक्ष संतोष पटाक ने बताया कि यह आकृति शहर की पलक शर्मा द्वारा बनाई गई।
तत्पश्चात भगवान राम की महाआरती की गई। जिसमें अत्यधिक संख्या में सनातन प्रेमियों ने महाआरती कर धर्म लाभ लिया। महाआरती में संतोष पटाक, राकेश ठाकुर, प्रिंयक सोनी, कमल साहू, सौरभ खंडेलवाल, राजेश शर्मा, मौसमी शर्मा, सुषमा सिंह, ममता सेानी, ममता शर्मा, रोशनी रायचा, रंजना शर्मा समेत अन्य लोग शामिल थे। उक्त जानकारी मौसमी शर्मा ने दी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे