राजनांदगांव
कन्हारपुरी में कल से त्रिदिवसीय सत्संग
19-Mar-2024 3:52 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 19 मार्च। कबीर पंथ समाज एवं समस्त वार्डवासी कन्हारपुरी वार्ड नं. 34 के तत्वावधान में कल 20 से 22 मार्च तक त्रिदिवसीय सत्संग एवं प्रवचन का कार्यक्रम शंकर भवन चौक कन्हारपुरी में रखा गया है। उक्त कार्यक्रम सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक व दोपहर 3 से शाम 5 बजे होगा। वहीं 22 मार्च को शाम 4 बजे से सात्विक चौका आरती का आयोजन होगा।
प्रवचनकर्ता के रूप में संत उत्तरामाई बहिंगा बेमेतरा वाले शामिल होंगे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे