राजनांदगांव

जिला कोसरिया यादव महाधिवेशन आयोजित
06-Feb-2024 2:33 PM
जिला कोसरिया यादव महाधिवेशन आयोजित

राजनांदगांव, 6 फरवरी। पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर आडिटोरियम में गत् दिनों एक दिवसीय जिला कोसरिया यादव महाधिवेशन का भव्य आयोजन किया गया। महाधिवेशन में युवक-युवती परिचय सम्मेलन व यादव प्रतिभा गौरव सम्मान में शामिल हुए। युवक-युवती परिचय सम्मेलन में 111 लोगों ने अपना परिचय दिया। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद संतोष अग्रवाल व अध्यक्षता पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने की। विशेष अतिथि के रूप में पद्मश्री फुलबासन यादव, बोधन यादव, कुलबीर सिंह छाबड़ा शामिल थे। महाधिवेशन में प्रदेश के अलग-अलग जिलों के सामाजिक बंधु शामिल हुए। 

कार्यक्रम में कंसूराम यादव, रामाधार यादव, ओमप्रकाश यादव, चंद्रशेखर यादव, प्रीति यादव, अमर यादव, सियाराम यादव, श्रीराम यादव, कार्तिकराम यादव, थानुराम यादव, फगुवाराम यादव, राधे यादव, महेश यादव, हरिश यादव, सुरेश यादव, दुर्गा यादव, सीलू यादव, विजय यादव, प्रकाश यादव, रेखचंद यादव, नरोत्तम यादव, मूलचंद यादव, राधे यादव, कमलेश यादव, मदन यादव, विनिता यादव, मीना यादव, शोभा यादव, कुन्ती यादव, शैल यादव, शेखर यादव, गोविंद यादव, ग्वाला यादव, लीला यादव, लक्ष्मण यादव, अमन, राजेश, सुरेश, रितेश, गरीबा, नरसिंह, उपेन्द्र, संजय, राजेश, अभ्यास, बृजलाल, सुदर्शन, धन्ना, दिलीप, पुरन, केदार, अलखराम, अशोक, चिंताराम, जयपाल यादव उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट