राजनांदगांव

गर्मी में पानी की किल्लत से निपटने कलेक्टर ने अफसरों संग किया एनीकट-इंटेकवेल का दौरा
12-Jan-2024 3:31 PM
गर्मी में पानी की किल्लत से निपटने कलेक्टर ने अफसरों संग किया एनीकट-इंटेकवेल का दौरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 जनवरी।
जिले के नए कलेक्टर संजय अग्रवाल पेयजल व्यवस्था को लेकर बेहद गंभीर हैं। उन्होंने पदभार ग्रहण करने के बाद पहले दौरे में आगामी गर्मी के सीजन में पानी की समस्या से निपटने के लिए अफसरों को लेकर एनीकट-इंटेकवेल का रूख किया। 

उन्होंने मटिया दर्री एनीकट, मटिया और ईरा इंटेकवेल में पहुंचकर गर्मी में होने वाली पेयजल संकट से निपटने के उपाय सुझाए। देहात क्षेत्रों से लेकर शहरी बाशिंदों के लिए पर्याप्त पेयजल आपूर्ति को बेहतर बनाने के लिए कलेक्टर ने मातहत अफसरों को सख्त हिदायत दी। दौरे में कलेक्टर के सामने बाढ़ के कारण हुए फसल क्षति और खेतों से मिट्टी के बहाव के मुआवजे का मामला भी सामने आया। 

उन्होंने एसडीएम को उचित कार्रवाई कर भुगतान करने के निर्देश दिए। उन्होंने एनीकट के आसपास के क्षेत्रों में हुई क्षति के संबंध में शीघ्र तकनीकी जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने तथा स्थायी समाधान हेतु प्राक्कलन प्रस्तुत करने कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग को निर्देशित किया। कलेक्टर अग्रवाल नगर पंचायत डोंगरगांव में जल आवर्धन योजनांतर्गत जलापूर्ति सुनिश्चित किए जाने के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल शोधन संयंत्र और इंटेकवेल निर्माण किया गया है। इसके लिए सब स्टेशन बनाने भूमि का चिन्हांकन किया गया। उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग व जल संसाधन विभाग को समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिए।  कलेक्टर अग्रवाल ने धीरी समूह नलजल योजना के अंतर्गत शिवनाथ नदी के तट पर ग्राम ईरा में बने इंटेकवेल और एनीकट का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने इंटेकवेल के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों से योजना की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने मौके पर उपस्थित कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मीर शर्मा से इसकी उपयोगिता के संबंध में जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि शिवनाथ नदी में पर्याप्त पानी उपलब्ध होने पर राजनांदगांव विकासखंड के 24 गांवों के लिए धीरी समूह जल प्रदाय योजना शुद्ध जल प्रदाय किया जाता है। कलेक्टर  ने शिवनाथ नदी में बने इंटेकवेल के नीचे एनीकट का भी निरीक्षण किया। उन्होंने इसकी मरम्मत के लिए तकनीकी प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश दिए। जिससे पर्याप्त मात्रा में पानी रोककर शुद्ध जल की आपूर्ति गांवों में की जा सके। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार, एसडीएम अश्वन कुमार, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन जीडी रामटेके, कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी समीर शर्मा, खाद्य अधिकारी भूपेन्द्र मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट