राजनांदगांव

मेहतरीन बाई देवांगन का निधन
11-Jan-2024 3:56 PM
मेहतरीन बाई देवांगन का निधन

राजनांदगांव, 11 जनवरी। ग्राम तिलई निवासी मेहतरीनबाई देवांगन (98) का 8 जनवरी को दोपहर 3 बजे निधन हो गया। वह पिछले कई दिनों से अस्वस्थ चल रही थी। उनकी अंतिम यात्रा 9 दिसंबर को उनके निज निवास स्थान ग्राम तिलई से निकाली गई। उनका अंतिम संस्कार ग्राम तिलई स्थित मुक्तिधाम में किया गया हैं। वे अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गई।


अन्य पोस्ट