राजनांदगांव

रमन ने ममता को दी शोक संवेदना
23-Dec-2023 4:24 PM
रमन ने ममता को दी शोक संवेदना

राजनांदगांव, 23 दिसंबर। छत्तीसगढ़ शासन के विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह शुक्रवार को अपने प्रवास पर राजनांदगांव पहुंचे। इस दौरान वे हाउसिंग बोर्ड लालबाग निवासी अशोक कटियारा की पत्नी एवं डॉ.नरेश व आकाश कटियारा की माताजी स्व. ममता कटियारा के निधन पर परिजनों को शोक संवेदना व्यक्त करने हाउसिंग बोर्ड स्थित निवास पहुंचे।


अन्य पोस्ट