राजनांदगांव

शशिबाला सोनी का निधन
20-Dec-2023 3:55 PM
 शशिबाला सोनी  का निधन

राजनांदगांव, 20 दिसंबर। राजनांदगांव कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मयंक सोनी की माता शशिबाला सोनी का निधन गत् 17 दिसंबर को हो गया। वे कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रही थी। जिनकी अंतिम यात्रा मुक्तिधाम में की गई, जिसमें परिवारजन एवं नगर के गणमान्य नागरीकगण शामिल होकर मृतात्मा को शांति की कमाना की।


अन्य पोस्ट