राजनांदगांव
जोशीलमती में 3 रामायण सम्मेलन
30-Aug-2023 4:02 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 अगस्त। ग्राम जोशीलमती गैंदाटोला में सत्यम मानस मंच व समस्त ग्रामवासियों के तत्वाधान में 3 सितंबर को तुलसीदास जयंती एवं रामायण सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
चित्रांगन साहू ने बताया कि तुलसीदास जयंती के अवसर पर श्री शिव शक्ति मानस परिवार ग्राम कनेरी, मातृ छाया मानस परिवार रानीपुर खडख़ड़ी, नव ज्योति महिला मानस मंडली जोशीलमती, श्री राम आदर्श मानस प्रचार समिति कबीर मठ नादिया, मुक्ता महिला मानस मंडली ग्राम जोशिलाती अपनी प्रस्तुति देंगे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे