राजनांदगांव
छग कांग्रेस प्रभारी से फडऩवीस दंपत्ति ने की मुलाकात
28-Jul-2023 3:37 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 जुलाई। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा विगत दो दिनों से आगामी विधानसभा चुनाव की दृष्टि से रायपुर में अनेक बैठक व नेताओं से मिलकर राजनीतिक चर्चा व जानकारी ले रही है।
राजनांदगांव में उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के खास और करीबी अशोक फडऩवीस की कुमारी शैलजा से मुलाकात हुई। श्री फडऩवीस ने गुलदस्ता भेंटकर शैलजा का स्वागत किया और लगभग 10 मिनट राजनीतिक चर्चा हुई। जिसमें राजनांदगांव विधानसभा को लेकर अहम जानकारियां शैलजा को दी। भेंट के समय पार्षद सुनीता फडऩवीस साथ में थी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे