राजनांदगांव

खुज्जी विस क्षेत्र में विधायक लगा रही चौपाल
27-Jul-2023 4:23 PM
खुज्जी विस क्षेत्र में विधायक लगा रही चौपाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 जुलाई।
खुज्जी विधायक छन्नी साहू ने गत दिनों अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम केसोखैरी और कुहीकला में चौपाल लगाया। उन्होंने किसानों के संघर्षों को याद करते कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में अपने अधिकार और वास्तविक मांगों के लिए सभी ने मिलकर संघर्ष किया। 

डॉ.  रमन सिंह की सरकार ने क्रूरता दिखाई। किसानों को जेल भेजा गया, उन्हें प्रदर्शन से हटाने के लिए पुलिस बल का उपयोग किया जाता रहा। किसान नेताओं को घर से उठा लिया जाता था। एक वह दौर था और एक ये दौर है, जब संघर्ष का परिणाम निकलकर सामने आया है। 

कांग्रेस की किसान हितैषी सरकार ने पूरा दृश्य ही बदलकर रख दिया। तानाशाहों से लंबी लड़ाई के बाद हमें माटी के मूल्यों को लेकर प्रतिबद्ध सरकार मिली है।
विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि कांग्रेस सरकार की नीति बेहद स्पष्ट और सरल रही है। ग्रामीण अर्थव्यवस्था का उत्थान पहला कदम रहा। इसे लेकर लागू की गई योजनाओं के सफल क्रियान्वयन से उत्थान के रास्ते खुले। कई राष्ट्रीय सर्वे में यह बात निकलकर आई कि छत्तीगसढ़ राज्य हर क्षेत्र में बेहतर कर रहा है। प्रदेश के प्रदर्शन में उल्लेखनीय सुधार तो हुआ ही है, बल्कि इसके लिए राष्ट्रीय स्तर पर अवॉर्ड भी मिले हैं। आधी रात तक चली चौपाल के बाद विधायक श्रीमती साहू कुहीखुर्द गांव की महिला किसान नेमबती साहू के घर रात ठहरी। जनचौपाल के दौरान क्षेत्रीय नेता व ग्रामीणजन शामिल थे। 

 


अन्य पोस्ट