राजनांदगांव
अब्दुल रज्जाक मुतवली नियुक्त
23-Jul-2023 3:34 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 जुलाई। अल-अजीज मस्जिद इंदामरा में इंतेजामिया कमेटी की ओर से कमेटी के सदस्य रौनक जमाल ने जमात को बताया कि कमेटी ने इतफाक राय से हाजी अब्दुल रज्जाक बडग़ुजर को मुतवली के पद पर नियुक्त किया है। जमे अजहर मिस्र से हदीस मे मास्टर डिग्री ले कर आए हाफिज एहतेशाम हुसैन मिस्बाही, किशन गंज बिहार को इमामत की जिमेदारियां सौंप दी है।
इमाम साहब ने असरदार बयान से समा बान दिया था। कमेटी और जमात की जानिब से इमाम वो मुतावल्ली का हार पहनाकर और शाल उड़ा कर हाजी रिजवान मोहम्मद आसिफ ने इस्तकबाल किया। दोनों के सुओकृति भाषण के बाद जमात ने भी मुबारकबाद दी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे