राजनांदगांव

राजीव युवा मितान क्लब के कार्यक्रम में गैंदाटोला पहुंचे नवाज का गर्मजोशी से स्वागत
11-Jun-2023 11:29 AM
राजीव युवा मितान क्लब के कार्यक्रम में गैंदाटोला पहुंचे नवाज का गर्मजोशी से स्वागत

  पच्चास से ज्यादा लोगों ने नवाज के नेतृत्व में किया कांग्रेस प्रवेश   

राजनांदगांव, 11 जून। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष नवाज खान लगातार किसानों की सभा को संबोधित करते माहभर कार्यक्रमों में व्यस्त रहे। उनकी राजनीतिक में कांग्रेस पार्टी के प्रति लगन और समर्पण के बूते जनप्रतिनिधि होते हुए हर वर्ग हर समाज में उन्हें बराबर बुलाया जाता है और उनकी बढ़ती लोकप्रियता मे सबसे ज्यादा उत्साहित युवा वर्ग ही होता है। उनके कार्यक्रमों में यही कारण है कि महिलाएं, वृद्ध, वरिष्ठ और युवा देखे जा सकते हैं।

शनिवार को ग्राम गैंदाटोला पहुंचे  जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। राजीव गांधी युवा मितान क्लब के कार्यक्रम में पहुंचे नवाज के नेतृत्व में भूपेश बघेल की सरकार के सकारात्मक कार्यों से प्रेरित होकर खासकर युवाओं को बेरोजगारी भत्ता ही नहीं प्रदेश के युवाओं के लिए बंपर रोजगार के अवसर उपलब्ध करने को लेकर भी युवाओं का रूझान कांग्रेस की तरफ हो रहा है। कांग्रेस प्रवेश करने वाले युवाओं को नवाज ने तिरंगा पहनाकर  कांग्रेस प्रवेश करवाया। जिसमें पच्चास से अधिक लोग शामिल हुए।

ग्राम पंचायत गैंदाटोला छुरिया में नवाज भाई का राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों ने जोरदार स्वागत किया। नवाज ने अपने उद्बोधन में कहा कि कांग्रेस एक पार्टी नहीं परिवार है। कांग्रेस देश को जोडऩे का काम करती है। कांग्रेस ने हमेशा बलिदान दिया है और कांग्रेस पार्टी का गौरवशाली इतिहास रहा है। प्रदेश के किसान पुत्र मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में हर वर्ग के हितों और उनके सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता देते कार्ययोजना तैयार की। आज उसका लाभ प्रदेश को मिल रहा है और राष्ट्र के हर कोने में छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढयि़ा को सम्मान मिला है। आज प्रदेश के लोग अपने को छत्तीसगढिय़ा कहलाने पर गर्व महसूस करते हैं।

भाजपा ने हमेशा दुर्भावना, नफरत और गरीबों, किसानों, पिछड़ा वर्ग, दलित, आदिवासियों के बीच नफरत के बीज बोया है। वहीं भूपेश किसानों को आत्मनिर्भर और उन्नतिशील बनाने की दिशा में खेतों में बीज बोने की राह को आसान बना रही है। गैंदाटोला के इस कार्यक्रम में भीखम देवांगन, प्रकाश शर्मा, खलिल कुरैशी, रामायण, उर्मिला साहू, भुनेश्वरी, शैलेन्द्री सिन्हा, पुष्पा सिन्हा, चुम्मन साहू, प्राजेश साहू, सुनील लारोकर, महेश गुप्ता, राजिल कुरैशी आदि शामिल थे।


अन्य पोस्ट