राजनांदगांव
मेहनती शरीर के सामने क्या धूप-क्या छांव
19-May-2023 12:25 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 19 मई। प्रदेश में पड़ रही जबर्दस्त गर्मी मैदानी इलाकों के बाशिंदों की खूब खबर ले रही है। बेतहाशा गर्मी की मार झेल रहे शहरी इलाके से परे देहात की मेहनतकश महिलाओं की टोली 40-45 डिग्री सेल्सियस की परवाह किए बगैर परिश्रम पर जोर दे रही है। महिलाओं को इस बात की जरा भी चिंता नहीं है कि तेज धूप से सेहत बिगड़ सकती है। मेहनती महिलाओं के सामने लू और भीषण गर्मी बेअसर दिख रहे हैं।(तस्वीर/'छत्तीसगढ़'/अभिषेक यादव)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे