राजनांदगांव

पैरावट की छांव में गहरी नींद
17-May-2023 11:53 AM
पैरावट की छांव में गहरी नींद

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 17 मई।
गर्मी के सितम से बचाव का एक देशी उपाय बीहड़ों में बसे बाशिंदे पैरा का बखूबी इस्तेमाल कर रहे हैं। पैरावट की छांव में गहरी नींद में सोये शख्स को भौतिक साधन एसी, कूलर और पंखों की जरूरत महसूस नहीं हो रही है। देहात इलाकों में बिजली की आंख मिचौली और चिलचिलाती धूप से पड़ रही गर्मी की परवाह किए बगैर यह शख्स पैरावट के नीचे गहरी नींद लेते नजर आ रहा है। यह तस्वीर कवर्धा के अंदरूनी इलाके कुंडपानी क्षेत्र का है। (तस्वीर/'छत्तीसगढ़'/अभिषेक यादव)

 


अन्य पोस्ट