राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 मई। कलेक्टर डोमन सिंह एवं जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार के मार्गदर्शन व जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में जिले के स्कूली बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए समर कैम्प सुबह 7 से 9.30 बजे तक शुरू किया गया है। समर कैंप पूरी तरह से स्वैच्छिक है। इसमें किसी तरह की बाध्यता शिक्षकों व बच्चों के लिए नहीं है।
समर कैम्प में बच्चे विभिन्न खेल गतिविधियां एवं रचनात्मक विधा जैसे फुगड़ी, जुम्बा डांस क्लास, योग, चिडिय़ा उड़, क्राफ्ट कटिंग, क्ले आर्ट, पेंटिंग, मिट्टीके खिलौने, पजल गेम, शानदार पुस्तक वाचन, कहानी-कविता सुनाना, मेंहदी कला आदि विधाओं पर प्राथमिक माध्यामिक शालाओं में किया जा रहा है। समर कैंप का उद्देश्य बच्चों की छुपी प्रतिभा को उभारने बच्चों के लिए 8 से 25 मई तक 18 दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया है।
इसी परिप्रेक्ष्य में 13 मई को डोंगरगढ़ विकासखंड के प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला उरईडबरी, प्राथमिक व माध्यमिक शाला पटपर, प्राथमिक व माध्यमिक शाला मेढ़ा, प्राथमिक व माध्यमिक शाला पिनकापार में उपस्थित होकर डीएमसी सतीश ब्यौहरे ने कहा कि समर कैंप का उद्देश्य एक तरफ जहां बच्चों का सर्वपक्षीय विकास करना है। वहीं उनके भीतर छुपी प्रतिभा को उभारना भी है।
18 दिन तक चलने वाले इस समर कैंप में विकासखंड के 150 स्कूलों के करीब 2500 बच्चे हिस्सा ले रहे हैं। शालाओं के भ्रमण पश्चात न्यू सर्किट हाउस डोंगरगढ़ में प्रतिवेदन हेतु आवश्यक बैठक रखी गई। जिसमें कलेक्टर द्वारा विस्तार से भ्रमण टीम के साथ चर्चा कर आवश्यक सुझाव दिए।