राजनांदगांव

डॉक्टर बनने की ख्वाहिश लिए 2 हजार शामिल होंगे नीट की परीक्षा में
06-May-2023 3:37 PM
डॉक्टर बनने की ख्वाहिश लिए 2 हजार शामिल होंगे नीट की परीक्षा में

शहर के 5 केंद्रों में कल मेडिकल टेस्ट परीक्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 मई।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी नीट द्वारा आयोजित की जाने वाली चिकित्सा शिक्षा भर्ती की परीक्षा कल 7 मई को शहर के 5 केंद्रों में आयोजित होगी। इस परीक्षा में 2 हजार 43 विद्यार्थियों ने अपना पंजीयन कराया है। शहर में सिटी को-ऑर्डिनेटर के रूप में गायत्री विद्यापीठ की प्राचार्य वत्सला अय्यर को जवाबदारी सौंपी गई है। 

श्रीमती अय्यर द्वारा सभी केंद्राध्यक्षों सहित ऑब्जर्वर्स की जरूरी बैठक लेकर परीक्षा के संबंध में बारीकियों से अवगत कराया है। परीक्षा दोपहर 2 से 5.20 बजे के बीच संपन्न होगी। सभी केंद्रों में मेटल डिटेक्टर सहित अन्य जरूरी दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित कर लिया गया है।आने वाले समय में चिकित्सा क्षेत्र में अपनी सेवाएं देने तैयार होने वाले डॉक्टर के लिए एक अहम परीक्षा कल रविवार को दोपहर में शहर के पांच केंद्रों में आयोजित होने जा रही है। सिटी को-ऑर्डिनेटर  गायत्री विद्यापीठ की प्राचार्य वत्सला अय्यर के अनुसार वाईडनियर मेमोरियल स्कूल में 408, वेसलियन इंग्लिश मीडियम स्कूल में 408, युगांतर पब्लिक स्कूल में 312, गायत्री विद्यापीठ में 579 तथा केंद्रीय विद्यालय में 336 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

श्रीमती अय्यर ने बताया कि सभी 5 केंद्रों में केंद्र अधीक्षकों की विशेष उपस्थिति में निरीक्षकों तथा अन्य कर्मचारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। सभी विद्यार्थियों को परीक्षा हाल में प्रवेश से पूर्व मेटल डिटेक्टर से होकर गुजरना होगा। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों को उनके टेस्ट एडमिट कार्ड में दिए गए सभी निर्देशों का अनिवार्यत: पालन सुनिश्चित करना होगा। एनटीए द्वारा आयोजित चिकित्सा शिक्षा प्रवेश परीक्षा के लिए बनाए गए अति संवेदनशील नियमों के तहत ही परीक्षा का संचालन किया जाना है। सभी केंद्रों में ऑब्जर्वर्स की नियुक्ति भी एनटीए के दिशा-निर्देश पर की जा चुकी है। परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थियों का प्रवेश 11 बजे से प्रारंभ होगा।

सख्ती से होगी जांच
एनटीए के दिशा-निर्देश पर सिटी को-ऑर्डिनेटर श्रीमती अय्यर ने सभी विद्यार्थियों को सावधानी के तौर पर प्रत्येक नियमों के पालन की बात कही है। प्रवेश से पूर्व सभी परीक्षार्थियों को ओरिजनल पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड आदि में से किसी एक को प्रस्तुत करना होगा।  उन्होंने बताया कि परीक्षा कक्ष में ओरिजनल टेस्ट एडमिट कार्ड के अलावा कोई अन्य सामग्री नहीं ले जाई जा सकेगी। पहचान पत्र तथा टेस्ट एडमिट कार्ड की छाया प्रति मान्य नहीं होगी। परीक्षार्थियों को पेन भी केंद्र द्वारा ही उपलब्ध कराई जाएगी। प्रत्येक परीक्षार्थी को टेस्ट एडमिट कार्ड में 4 -6 की नवीनतम फोटो पेस्ट करके ले जाना अनिवार्य होगा। फोटो पर ठीक उसी तरह हस्ताक्षर करने होंगे, जिस तरह टेस्ट एडमिट कार्ड में किए गए हों। साथ ही प्रवेश पत्र में बताए गए ड्रेस कोड का नियमत: पालन करना होगा। कोई भी परीक्षार्थी किसी भी प्रकार की घड़ी नहीं पहन सकेगा। 

किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मोबाइल, पेजर, कैलकुलेटर, ग्राफ पेपर आदि का उपयोग भी प्रतिबंध होगा। विशेष कर महिला प्रतिभागियों को यह ध्यान रखना होगा कि वे किसी भी प्रकार के इयररिंग, अंगूठी, नोज पिन आदि पहनकर न आएं यह सभी परीक्षा में वर्जित है। दोपहर 1.30 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। मेटल डिटेक्टर से गुजरते समय जांचकर्ता के कहने पर जूते और चप्पल भी उतरवाए जा सकेंगे। परीक्षा समाप्ति से पूर्व किसी भी विद्यार्थी को परीक्षा कक्षा छोडऩे की अनुमति नहीं दी जाएगी।


अन्य पोस्ट