राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 अप्रैल। नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया का रविवार को राजनांदगांव आगमन के दौरान शहर उत्तर ब्लॉक अध्यक्ष आसिफ अली के नेतृत्व में रामदरबार रायपुर नाका के पास पगड़ी पहनाकर एवं फूलमाला से स्वागत किया गया।
इस दौरान अमित जंघेल, हितेश गोन्नाडे, निरंजन पासवान, मोनू वर्मा, सफी गौरी, राजू, शिवम गड़पायले, राहुल गजभिये, नितिन मेश्राम, संदीप सोनी, मोहनीश साहू, प्रियेंस मेश्राम, प्रभात सिन्हा, दीपक वर्मा, राजकुमार सिन्हा, रिजवान, जितेंद्र वाजपेई, दानी रगडे, देवेन्द्र साहू, उमेश, दिनेश मानकर, गौरव यादव, दिव्यांश यादव, विपिन मडामे, घनश्याम विश्वकर्मा, सूरज पासवान, कृष्णा मेश्राम, रफीक मनिहार, अंसार खान, रवि वर्मा, नसीम खान, राजेश यादव, संतोष भाई, राहुल चौहान, योगेश सेन, मोनू पांडे, प्रिंस वारके, अभिषेक तिवारी, विकाश भाई, लक्ष्मीकांत रामटेके, दुर्गेश, अखिलेश, संतोष, आकाश श्रीवास्तव, जितेंद्र मेश्राम, राहुल पासवान, रोहित साहू, अमित भाई, ऋतिक साहू, तुसार यादव, इकबाल खान, नरेश गढ़े, आफताब खान, विनोद निषाद, साहिल खान, एकनाथ साहू सहित उत्तर ब्लाक के पदाधिकारीगण उपस्थित थे। यह जानकारी ब्लाक के प्रवक्ता हितेश गोन्नाडे ने दी।