राजनांदगांव
जयंती पर घरों में जलाएं 5 दीये- गीता
13-Mar-2023 2:14 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 13 मार्च। जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने कहा कि आगामी 18 मार्च को साहू समाज की आराध्य देवी भक्तिन शिरोमणि माता कर्मा की जयंती है। उन्होंने समाज के लोगों से अपील करते कहा कि कर्मा जयंती कैसे मनाए और क्या कर सकते हैं, आदि बातों पर अपनी बात रखी। श्रीमती साहू ने कहा कि हम सभी गांवों-शहरों के प्रत्येक साहू परिवारों को घर-घर माता कर्मा जी की छायाचित्र या प्रतिमा स्थापित कर सहपरिवार जिसका जैसा बन पड़े, जिस पहर हो पूजा-अर्चना कर, अपने घर के छोटे बाल बच्चों को कर्मा माता की गाथा जरूर बताए। शाम को कम से कम पांच दीये जरूर जलाएं या दिवाली जैसे रोशनी से घरों को चमकाए।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


