राजनांदगांव
जनपद सदस्य रोशनी सत्संग समारोह में हुई शामिल
04-Mar-2023 3:45 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 4 मार्च। महिला बाल विकास विभाग द्वारा ग्राम टेडेसरा में आयोजित कार्यक्रम में खेतान केमिकल कंपनी फरहद ने 25 आंगनबाड़ी केंद्रों को टीवी प्रदान किया। इस अवसर पर जनपद सदस्य रौशनी वैष्णव भी शामिल हुई। इसके अलावा ग्राम पार्री में गौठान मेला कार्यक्रम, उसरीबोड में सद्गुरू कबीर सत्संग समारोह में भी शामिल हुई। जनपद सदस्य रोशनी ने उसरीबोड में आयोजित सत्संग समारोह में मुख्य प्रवचनकर्ता महंत त्रिलोकी दास साहेब पोटियाडीही धमतरी से आशीर्वाद लिया और सत्संग लाभ लिया।
इस दौरान धामनसरा में सरपंच लोकेश गंगवीर, डुमन साहू, बुधराम साहू, ओकेशवर साहू, सुुभाष साहू सहित बड़ी संख्या सत्संग प्रेमी उपस्थित रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


