राजनांदगांव

मोदी ने कोरोना की छुपाई जानकारी या केन्द्र सरकार का सूचना तंत्र फेल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 दिसंबर। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने बयान जारी करते कहा कि भारत में कोरोना के नाम से केन्द्र की मोदी सरकार राजनीति करने में लगी हुई है।
ये इस बात का प्रमाण है कि अब केन्द्र में बैठी भाजपा की सरकार कोरोना के बचाव के नाम पर औपचारिकता देरी से कर रही है। सभी देशों के अपने-अपने सूचना तंत्र है तथा चीन में भी भारतीय दूतावास है तो निश्चित रूप से चीन में कोरोना महामारी का घटनाक्रम होते ही चीन के भारतीय दूतावास से भारत देश में खबर दी गई होगी कि यहां पर कोरोना महामारी फैल रही है और सावधानी की आवश्यकता है।
श्री छाबड़ा ने कहा कि ऐसी जानकारी मिलते ही अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों में तत्काल इस बाबत सुरक्षा के निर्णय क्यों नहीं लिए गए और तत्काल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों में कोरोना की चेक की व्यवस्था कड़ी क्यों नहीं हुई, क्योंकि केन्द्र की मोदी सरकार भारत जोड़ो यात्रा से घबराई हुई है। भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के उद्देश्य नफरत छोड़ो भारत जोड़ो और महंगाई के मार, बेरोजगारी और देश के इकाई के निजीकरण से जनता त्रस्त है, जिसे भारत जोड़ो पदयात्रा में जनता का भरपूर समर्थन राहुल गांधी के उद्देश्यों को पूरा मिल रहा है, इसलिए चीन में कोरोना फैलते ही भारतीय दूतावास से मिली जानकारी मोदी सरकार ने छिपा दी या मोदी सरकार का सूचना तंत्र फेल हो गया।