राजनांदगांव
स्वाति बनीं संघ की जेवरतला अध्यक्ष
20-Dec-2022 3:50 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 20 दिसंबर। समाजसेवक संघ के अध्यक्ष संजीव सिघल ने बालोद जिले के ग्राम जेवरतला में स्वाति देवांगन को संघ का ग्राम अध्यक्ष नियुक्त किया है। स्वाति देवांगन सिविल इंजीनियर है। इसी प्रकार ग्राम टेडेसरा में दौलतराम साहू को संघ का ग्राम सेवक नियुक्त किया है । श्री साहू का मुरमुरे का व्यवसाय है ।
उक्त नियुक्तियों पर प्रियांशु सिंघल, रोहिणी पटेल, नैमिन देशमुख, ममता मैथिल, सरस्वती वर्मा, तामेश्वर साहू, अश्विनी पटेल, अमित पटेल, गिरिश साहू, रूपा कंवर, पायल यादव, अभिजीत सरकार, बबीता लहरे, विजय निषाद, महेन्द्र बघेल, मनोज भट्टाचार्य, आकाश यादव, दिनेश पटेल ने शुभकामनाएं दी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


